Advertisment

हिंदू कॉलेज के प्राचार्य बोले, छात्र रील्स से ज्यादा अध्ययन पर दें ध्यान

हिन्दू कॉलेज में गुरुवार को रोवर और रेंजर्स इकाई ने रोल ऑफ रील्स इन आवर लाइफ यानी बून आर बेन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें  52 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

author-image
Anupam Singh
vghh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

हिन्दू कॉलेज में गुरुवार को रोवर और रेंजर्स इकाई ने रोल ऑफ रील्स इन आवर लाइफ यानी बून आर बेन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें  52 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सत्यव्रत सिंह रावत ने कहा कि हम सबको आज के रील की दुनिया से बचते हुए अपने अध्ययन पर ध्यान देना होगा,तभी छात्र ज्ञान को प्राप्त कर सकेंगे। वही संयोजक व रोवर प्रभारी डॉ मदन मोहन शुक्ला ने प्रतियोगिता का उद्देश्य बताया कि इससे विद्यार्थी अपने जीवन में रील देखने के नुकसान पर विचार करेंगे। रील आज विद्यार्थियों के मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव और दुष्प्रभाव दोनों डाल रहा है। जहां एक ओर उनमें रचनात्मकता का विकास हो रहा है,तो वहीं  सेकंड्स की रील देखने से उनकी विचार और विश्लेषण शक्ति कम हो रही है। बताया कि इस प्रतियोगिता से छात्रों में रील्स देखने के प्रति जागरूकता आएगी और वे इससे बचेंगे। इस प्रतियोगिता का परिणाम व पुरस्कार की घोषणा अगले सप्ताह में की जाएगी। इस अवसर पर प्रो ए. के. सिंह, डॉ बी के तिवारी, प्रभारी रेंजर्स डॉ कृति श्रीवास्तव, डॉ अनुपमा मिश्रा, डॉ राजीव चौहान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद

 यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

Advertisment
Advertisment