/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/thana-bilari-2025-09-12-09-45-42.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शादी शुदा होते हुए भी निजी बस चालक ने खुद को अविवाहित बताते हुए दूसरी महिला से कोर्ट मैरिज कर ली। महिला को जब उसकी पहली पत्नी व बच्चों की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। बस चालक की पत्नी होने के दावे को लेकर दोनों महिलाओं में थाने से बाहर जमकर नोंकझोक हुई। फिलहाल पंचायत के माध्यम से समझौते का प्रयास चल रहा है।
महिला पहले पति से विवाद होने पर अलग रहती थी
बिलारी के एक मोहल्ला निवासी महिला पति से विवाद होने पर अलग रहती थी। इसी दौरान महिला का कुंदरकी निवासी एक निजी बस के चालक से प्रेम-प्रसंग हो गया। निजी बस चालक ने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला से कोर्ट मैरिज कर ली, जबकि उसकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं। दूसरी पत्नी ने जब बस चालक से गांव में रखने को कहा तो वह बहाने बनाने लगा। कुछ दिन पहले कुंदरकी बस स्टैंड पर दोनों में मारपीट हो गई। महिला बस चालक के घर पहुंची तो पहली पत्नी ने उसे धमकाते हुए भगा दिया।
बस चालक के शादीशुदा होने की जानकारी होने पर महिला ने बिलारी थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में