/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/stkfDI1kEvEqwVS7VSiM.jpg)
मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी को बनने में अभी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि शहर के सभी वार्डो का हाल बदहाल है। यहां के लोग टूटी सड़के, चोक नालियां और गंदगी के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
सरकारी तंत्र गंभीर नहीं ,जनप्रतिनिधि भी नदारद
टूटी सड़के, चोक नालियां और जगह-जगह पसरी गंदगी यह तस्वीर वार्ड 56 की है। यहां के लोगों को पिछले कई सालों से इन समस्याओं के बीच ही गुजर बसर करने को माजज़बूर हैं। वार्ड की बदहाली दूर करने के लिए न तो कोई सरकारी तंत्र गंभीर नजर आता है और ना ही जनप्रतिनिधि इसकी बिगड़ी हुई हालात को सुधार सके हैं। फिलहाल यहां कि घनी आबादी को बदहाली के बीच ही जीने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में यहां के लोगों को जल भराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में सफाई कर्मचारी भी सही से अपना कार्य नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: यूरोकिड्स इंटरनेशनल स्कूल में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
दरअसल वार्ड 56 में घुसते ही चौरासी घंटा मंदिर रोड का आलम तो यह है कि जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है और संकरी गलियों में नालियां बजाबजाती है नालियां चोक पड़ी हैं। उधर कटरा बंसीधर में तो हर तरफ सड़कें उखड़ी पड़ी है। जिस वजह से लोग कई बार चोटिल भी चुके है। वही दीवान के बाजार से लेकर नवाबपुरा तक सड़के तो खड़ी पड़ी है इतना ही नहीं यहां पर जगह-जगह गंदगियों का देर भी लगा हुआ है। स्थानीय लोगों को अब इन समस्याओं के बीच ही जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/FAuqmri0OjBFVRSz7594.jpg)
स्थानीय निवासी अवनीश कुमार का कहना है कि 84 घंटा रोड पर नालियां चौंक पड़ी है। नियमित रूप से साफ सफाई नालियों की नहीं होती है। अंदर के मोहल्ले में भी काफी समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/aYPjD6L2M7wG14JW9m2q.jpg)
स्थानीय निवासी मनीष चावला का कहना है की दीवार बाजार रोड से लेकर नवाबपुरा तक सड़के टूटी पड़ी है जिस वजह से कई बार लोग टोटल भी हो चुके हैं कई बार स्थानीय जिम्मेदार को समस्याओं के बारे में बताया मगर कोई समाधान अभी तक नहीं हो सका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/f1TP5r3qEvBGQggG0ug9.jpg)
दुकानदार जैद का कहना है कि जगह-जगह सड़के उखड़ी पड़ी है। हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गली में भी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है जिस वजह से हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/0d4oPxXgOizVjfcrmtJL.jpg)
स्थानीय निवासी जितेंद्र का कहना है की गंगा मंदिर के पास नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है यहां सफाई कर्मी भी नियमित नहीं आते हैं ऐसे में हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है फिलहाल जिम्मेदारों को हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत
यह भी पढ़ें: पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ