/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/fhf-2025-10-17-08-06-40.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव बीजना में गौमांस तस्करी का मामला सामने आया है। गांव के अंकित शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने साथी अनुज ठाकुर के साथ शाम को करीब 8 बजे बीजना रोड पर टहल रहे थे, जब उन्होंने एक बाइक पर दो लोगों को देखा। बाइक चला रहे विक्की पुत्र गजराम और पीछे बैठे सचिन के पास दो बोरे थे। जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विक्की बाइक लेकर भाग गया और सचिन से एक बोरी गिर गया। जब ग्रामीणों ने बोरा खोला, तो उसमें गाय का मीट और अवशेष मिले।
ग्रामीणों ने सचिन को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया
ग्रामीणों ने सचिन को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी विक्की की तलाश की जा रही है।
पुलिस जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है l
यह भी पढ़ें: रामपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; टीचर की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडल के 7 अधिकारियों के वेतन पर रोक, 9 को स्पष्टीकरण नोटिस
यह भी पढ़ें: स्वदेशी मेला 2025: मुरादाबाद में आठवें दिन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न