Advertisment

पंजाब नेशनल बैंक मुरादाबाद ने एक्सपो में बांटे होमलोन

पंजाब नेशनल बैंक ने मुरादाबाद में रानी प्रीतम स्कूल के पास पीली कोठी चौराहे के निकट 2 दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल प्रमुख विक्रमजीत सोम  थे।

author-image
Anupam Singh
एडिट
कहह

एक्सपो में ग्राहकों को होम लोन पत्र देते पीएनबी अफसर।

वाईबीएन संवाददाता।

ग्राहकों को दी बैंक योजनाओं की जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक ने मुरादाबाद में रानी प्रीतम स्कूल के पास पीली कोठी चौराहे के निकट 2 दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल प्रमुख विक्रमजीत सोम  थे। अंचल प्रमुख ने मेले में ग्राहकों को सैंक्शन किए गए होम लोन के लेटर वितरित किए गए। उन्होंने कई ग्राहकों को बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुछ बड़े बिल्डरों के साथ उनकी बैठक भी सफल रही,जिसमें उन्होंने ग्राहकों को सोलर रूफटॉप योजना और इसके लाभों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:Moradabad: गिरवी रखे जेवर को हड़प लिया प्रभा ज्वैलर्स ने

 इसके बाद मंडल प्रमुख आनंद कुमार ने मीडिया के पत्रकारों को पीएनबी एक्सपो के बारे में विस्तार से बताया और बैंक के विभिन्न उत्पादों के बारे में समझाया। उन्होंने शहर में आए ग्राहकों को भी बैंक की योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। मेले में प्रमुख रूप से उपमंडल प्रमुख मनोज अग्रवाल, एमसीसी प्रमुख प्रभात कुमार, सीएससी प्रमुख सुरेंद्र कुमार शुक्ला, प्रबंधक दीपक शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को कार ने कुचला, कई घायल

यह भी पढ़ें:धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: टीएमयू students को बताईं नर्सिंग की नई techniques

Advertisment
Advertisment