/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/bsp-2025-10-15-11-54-09.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारियों ने पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह के बयान पर गहरी नाराजगी जताई है। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गिरीश चंद्र ने कहा कि वीर सिंह को सारी शोहरत बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी है, लेकिन उन्होंने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर मायावती पर गलत बयान दिया है, जो निंदनीय है।
वीर सिंह और उनके बेटे को मुरादाबाद और बिजनौर से टिकट देकर पार्टी ने नुकसान झेला
बुद्धि विहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बसपा नेताओं ने वीर सिंह के बयान की आलोचना की। गिरीश चंद्र ने कहा कि वीर सिंह और उनके बेटे को मुरादाबाद और बिजनौर से टिकट देकर पार्टी ने नुकसान झेला। उन्होंने कहा कि जब से वीर सिंह ने बसपा छोड़ी है, उनके पास दलित समाज का कोई व्यक्ति नहीं आता है।
गिरीश चंद्र ने नौ अक्तूबर को लखनऊ में आयोजित बसपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मल सागर, रणविजय सिंह, अरुण कुमार टिंकू, गजेंद्र सिंह, अमर सिंह, सुनील आजाद, शिव शंकर सागर आदि मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड
यह भी पढ़ें:शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती
यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार