/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/hhhu-2025-09-12-12-13-02.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद। दिल्ली रोड स्थित राही होटल में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़े ही भव्य और आध्यात्मिक माहौल में आरंभ हुआ। कथा व्यास आचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद कोठारी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) के मुखारबिंद से कथा का वाचन हो रहा है। आयोजन की शुरुआत मंगलाचरण और भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति के साथ हुई, जहां श्रद्धालुओं ने गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए भक्ति गीतों पर झूमकर आनंद लिया।
अहंकार त्यागने और सच्ची भक्ति अपनाने का संदेश दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/image-2025-09-12-12-14-14.jpeg)
पहले दिन के प्रवचन में आचार्य कोठारी ने जीवन में अहंकार त्यागने और सच्ची भक्ति अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति समर्पण ही वास्तविक भक्ति है। कथा श्रवण से न केवल मन को शांति मिलती है, बल्कि यह साधक को आध्यात्मिक मार्ग की ओर अग्रसर करता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीमद भागवत कथा सुनने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। सात दिनों तक चलने वाली इस कथा में प्रतिदिन सुबह और शाम भक्तों के लिए विशेष प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
कथा स्थल को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिदिन कथा स्थल पर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उपदेशों का श्रवण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान भक्तों में अपार आस्था और उल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है।
यह आयोजन नगर विधायक रितेश गुप्ता और उनकी पत्नी अल्पना रितेश गुप्ता के मार्गदर्शन में हो रहा है, जिन्होंने कथा के पहले दिन पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भक्तों के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में