/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/fNGMSpzTncvvA8dLiA7f.jpg)
खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए राजस्थान जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने राहत दी है। टनकपुर से दौराई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को अब सप्ताह में चार दिन कर दिया गया है। इस ट्रेन का नंबर बुधवार को जारी हो गया। साथ ही ट्रेन रेलवे के टाइम टेबल में चढ़ा दी गई है। स्पेशल के रूप में नहीं बल्कि सामान्य ट्रेन की तरह सप्ताह में चार दिन इसका संचालन होगा।
यह भी पढ़ें:जिले की फैक्ट्रियों व निजी अस्पतालों में अवैज्ञानिक तरीके से भूगर्भीय जल का दोहन, 50 को भेजा गया नोटिस
मुरादाबाद और बरेली के यात्री आसानी से कर सकेंगे सफर
सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को मुरादाबाद व बरेली के यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे। ट्रेन से स्पेशल का टैग हटने से किराया भी लगभग आधा हो गया है। पहले ट्रेन की थ्री एसी इकोनॉमी क्लास का टिकट 1000 रुपये से अधिक का था। अब इसका किराया 610 रुपये हो गया है। इसी तरह स्लीपर, सेकंड एसी व थ्री एसी का किराया भी सामान्य दर से लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी
मुरादाबाद व बरेली से काफी संख्या में खाटू श्याम जाते हैं श्रद्धालु
मुरादाबाद व बरेली से इस ट्रेन में भारी संख्या में श्रद्धालु सफर करते हैं। लंबे समय से इस ट्रेन को नियमित करने की मांग हो रही थी। चार माह पहले रेलवे बोर्ड से पत्र भी जारी हुआ, लेकिन अब यात्रियों को राहत मिली है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेन का संचालन इज्जतनगर मंडल करता है। मुरादाबाद मंडल में इस ट्रेन का ठहराव है। इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण में जमकर लूट-खसोट