Advertisment

Moradabad: राकेश टिकैत ने कहा, सरकार टिकैत संगठन को बदनाम करने के लिए अन्य संगठन बनवा रही है

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे नियामतपुर ईकरोटियां टोल प्लाजा पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे, जहां पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।

author-image
Anupam Singh
हहहीी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राकेश टिकैत।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे नियामतपुर ईकरोटियां टोल प्लाजा पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे, जहां पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: ये छात्रा है या उड़नपरी,खेल के मैदान में भरती है फर्राटा,अब पुलिस में देगी अपनी सेवा

जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में एक मीटिंग के आयोजन में राकेश टिकैत को पहुंचना था जिसमें मुरादाबाद टोल पर स्वागत कार्यक्रम में भी रुके। इस दौरान राकेश टिकैत नेजा मेले के विरोध में उतरे संगठनों और मेला ना लगने के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि संभल और अन्य जिलों में जो नेजा मेला लगता है। सरकार उसमें बड़ा विवाद करना चाहती है। एमएसपी गारंटी कानून पर भी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार व्यापारियों को फायदा कर रही है और यह पार्टी व्यापारियों की है। यह किसानो की पार्टी है ही नहीं।  

Advertisment

औरंगजेब की कब्र को हटाने वाले सवाल पर भी कहा कि देश की जनता को सरकार ने जगह-जगह इन मुद्दों पर लगा रखा है। कहा कि देश की सरकार टिकैत संगठन को बदनाम करने के लिए अन्य संगठन बनवा रही है।

Advertisment
Advertisment