/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/H1zhuLibyeNrkRgKywKO.jpg)
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राकेश टिकैत।
मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे नियामतपुर ईकरोटियां टोल प्लाजा पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे, जहां पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: ये छात्रा है या उड़नपरी,खेल के मैदान में भरती है फर्राटा,अब पुलिस में देगी अपनी सेवा
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में एक मीटिंग के आयोजन में राकेश टिकैत को पहुंचना था जिसमें मुरादाबाद टोल पर स्वागत कार्यक्रम में भी रुके। इस दौरान राकेश टिकैत नेजा मेले के विरोध में उतरे संगठनों और मेला ना लगने के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि संभल और अन्य जिलों में जो नेजा मेला लगता है। सरकार उसमें बड़ा विवाद करना चाहती है। एमएसपी गारंटी कानून पर भी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार व्यापारियों को फायदा कर रही है और यह पार्टी व्यापारियों की है। यह किसानो की पार्टी है ही नहीं।
यह भी पढ़ें: Moradabad: यंग भारत की खबर का असर, मंडी समिति की जमीनों से कब्जा हटाने के लिए पहुंचा बुलडोजर
औरंगजेब की कब्र को हटाने वाले सवाल पर भी कहा कि देश की जनता को सरकार ने जगह-जगह इन मुद्दों पर लगा रखा है। कहा कि देश की सरकार टिकैत संगठन को बदनाम करने के लिए अन्य संगठन बनवा रही है।