/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/ghg-2025-09-12-09-00-07.jpg)
मंचन करते कलाकार Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव कादलपुर मस्ती मे ऐतिहासिक व प्राचीन श्री रामलीला मंचन का श्रीगणेश किया गया। इस बार मथुरा से आए सत्रह कलाकरो की टीम प्रभु श्रीराम के आदर्शों का रूपांतरण कर छटा बिखेंगे। मंगलवार रात्रि को पंडित रमेश शर्मा ने विधि-विधान व मंत्रोंचारण के बीच गणेश पूजन किया और विष्णु स्तुति संपन्न कराई। पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया।
पचास साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का आगाज आज पूजन के साथ हो गया
श्री आदर्श रामलीला कमेटी कादलपुर मस्ती के नेतृत्व मे सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखने वाली पचास साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का आगाज आज पूजन के साथ हो गया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूवजो द्वारा गांव मे 1975 मे श्रीरामचरितमानस पर आधारित रामलीला मंचन एवं नाटक प्रारंभ किया गया। परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मंचन का शुभारंभ किया गया अथवा इस अनूठी परंपरा को संजोए रखने का संकल्प लिया। महेंद्र सिंह ने बताया कि रामलीला न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सामाजिक समानता और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक बन चुकी है।
इस मौके पर जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल सिंह, पुलकित चौधरी, अनमोल चौधरी, रविन्द्र सिंह, ओमपाल सिंह, डोरी लाल सहित कमेटी के सदस्य व श्रोता गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में