/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/LWEZiFulaAlxs9GxqWzW.jpg)
नारी शक्ति का स्वरुप Photograph: (moradabad )
राष्ट्र सेविका समिति कृष्ण नगर मुरादाबाद की बहनों द्वारा नव वर्ष का कार्यक्रम गांधीनगर पार्क में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया गया,जहां बहुत ही भक्ति भाव के साथ गीत संगीत के माध्यम से भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महानगर बौद्धिक प्रमुख डॉ संगीता मित्रा ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताते हुए कहा कि भारतीय कालगणना पूरे विश्व में विलक्षण है। इस कालगणना में सेकंड से भी 5 इकाई कम तक इकाई उपलब्ध है। भारतीय कालगणना पूर्णतया वैज्ञानिक व सैद्धांतिक है। हम अभी संवत् 2082 व युगाब्ध 5127 में प्रवेश कर रहे हैं, इससे यह पता चलता है कि हमारी संस्कृति प्राचीनतम संस्कृति है। उन्होंने कहा कि हमें छोटे से छोटे कार्य को भी सकारात्मकता के साथ करते हुए राष्ट्र व संगठन के कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे,संस्कार सुरक्षित रहें और हम व देश सुरक्षित रहे, इस भावना से तत्पर होकर कार्य करना है। उन्होंने नव संवत्सर पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घर में भगवान का भजन-पूजन करने के साथ ही सनातन धर्म ग्रंथ भी हमारे घरों में होने चाहिए। समय-समय पर इनका स्वाध्याय पठन होना चाहिए। इसीसे अगली पीढ़ी संस्कारवान बनेगी।
रानी लक्ष्मी बाई के रूप का प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर नगर कार्यवाहिका शिखा जैन ने नव संवत्सर एवं नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र सेविका समिति का ध्येय सूत्र "स्त्री राष्ट्र की आधारशिला है", नेतृत्व मातृत्व कर्तव्य राष्ट्र सेविका में आदर्श माने गए हैं। इस अवसर पर बहनों ने नारी के पांच रूपों को प्रदर्शित किया। "अहिल्याबाई होल्कर", "माता जीजाबाई, "मां दुर्गा, "भारत माता,"रानी लक्ष्मीबाई"के स्वरूप में पांच बहिनों ने चरित्र को प्रदर्शित किया गया जिससे कि बहिनें इनके महान महिलाओं के त्याग,बलिदान एवं चरित्र से प्रेरणा लें और इनके पदचिन्हों पर चलें। इस अवसर पर नगर कार्यवाहिका शिखा जैन,नीरू सरन, राखी गुप्ता, रेनू जैन, गीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि बहनों ने सहयोग दिया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब
यह भी पढ़ें:कैदियों की वैन ने ई -रिक्शा में मारी टक्कर,चालक समेत तीन महिलाएं जख्मी
यह भी पढ़ें:वक्फ संशोधन बिल का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत,एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद