/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/download (1)-21afea6c.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद में यूपी रोडवेज ने बस चालकों की भर्ती के लिए 30 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा इस मेले में इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह मौका उन लोगों के लिए अच्छा है जो बस चलाने का काम करना चाहते हैं। मेले में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए यूपी रोडवेज की वेबसाइट या स्थानीय कार्यालय से संपर्क करें।
हाल ही में रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती की गई
मुरादाबाद परिक्षेत्र में चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर होगी। परिवहन मुख्यालय ने विभाग ने नए चालकों की भर्ती की मंजूरी दी है। परिवहन निगम में पुरानी व कंडम बसों को हटाकर नई बसों संचालित की जा रही है। रोडवेज बेड़े में नई बर्से जुड़ने से चालक व परिचालकों की लगातार भर्ती भी की जा रही है। हाल ही में रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती की गई। परिक्षेत्र में 228 महिलाएं आउटसोर्सिंग परिचालक के रुप में चयनित की गई। इन महिलाओं के प्रशिक्षण के बाद बसों पर भेजा गया है।
रोडवेज के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि परिवहन मुख्यालय ने नए चालकों की भर्ती की स्वीकृति दी है। मुरादाबाद में रोजगार मेला 30 जून को लगेगा। नई बसों के आने से नए चालकों की जरुरत है। अभी रोडवेज बेड़े में साढ़े नौ सौ से ऊपर रोडवेज व अनुबंधित बसें है। रोडवेज को अभी और बस चालकों की कमी है।
यह भी पढ़ें:ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल
यह भी पढ़ें:शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी