Advertisment

Moradabad: हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहतभरी खबर मुरादाबाद मंडल चलाएगा सावन स्पेशल ट्रेनें

Moradabad: श्रावण मास में हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को अब सफर में परेशानी नहीं होगी। मुरादाबाद रेलवे डिवीजन ने इस बार सावन के मौके पर खास तैयारी की है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  श्रावण मास में हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को अब सफर में परेशानी नहीं होगी। मुरादाबाद रेलवे डिवीजन ने इस बार सावन के मौके पर खास तैयारी की है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक सावन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ट्रेनों का टाइमटेबल जल्द जारी किया जाएगा

हर साल सावन में बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचते हैं। स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इसी भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद डिवीजन ने यह कदम उठाया है। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को आसानी से टिकट मिलने और बिना परेशानी सफर करने में मदद मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यह भी बताया कि इन ट्रेनों का टाइमटेबल जल्द जारी किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात रहेगा। सफाई, सुरक्षा और कंट्रोल रूम जैसी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय समय पर स्टेशन पहुंचें और अपनी यात्रा से पहले टिकट की पुष्टि जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ

यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला

यह भी पढ़ें:13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना

Advertisment
Advertisment