/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/fg-2025-09-12-22-40-06.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले हैं l इस मामले में सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी हरकत में आ गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भोजपुर थाने पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस बीच मुरादाबाद पुलिस ने कहा है कि, गोकशी करने वालों को अंजाम भुगतना होगा। मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने भोजपुर पुलिस को 48 घंटे के भीतर गोकशी करने वालों को ट्रेस करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने एसपी ग्रामीण की अगुवाई में इसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। एसएसपी ने थाना पुलिस को वार्निंग दी है कि यदि गोकशी करने वालों को ढूंढकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित पुलिस अधिकारी एक्शन के लिए तैयार रहें।
एसएसपी ने गोकशी करने वालों को पकड़ने के लिए टीम गठित की
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सरदार नगर में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब जंगल में कुछ लोगों ने गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना दी। थोड़ी देर में मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर आ गई। घटना का पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसके बाद भोजपुर थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
हंगामा बढ़ने पर एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश और सीओ ठाकुरद्वारा आसपास के थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया। उधर, SSP सतपाल अंतिल ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करके आदेश दिया है कि पुलिस इस घटना में शामिल लोगों को ट्रेस करके 48 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई करे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में