Advertisment

Moradabad: RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Moradabad: मुरादाबाद आज एक बार फिर से बड़ी परीक्षा का गवाह बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद आज एक बार फिर से बड़ी परीक्षा का गवाह बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन की ओर से साफ निर्देश हैं – परीक्षा होगी नकलविहीन और शांतिपूर्ण।

किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आने पर रोक

इस परीक्षा के लिए जिले में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 27027 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तय है। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कई स्तरों पर तैयारी की है। केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। अभ्यर्थियों की जांच में कोई चूक न हो, इसके लिए प्रवेश से पहले फ्रिस्किंग और पहचान पत्र जांच अनिवार्य की गई है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ या स्मार्ट वॉच लेकर आने पर रोक है।

शनिवार शाम से ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड भी सक्रिय रहेंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि कोई परेशानी न हो। केंद्रों पर दिशा-निर्देशों के बोर्ड लगाए गए हैं और ट्रैफिक को लेकर भी पुलिस सतर्क है। 

Advertisment

गौरतलब है कि RO-ARO परीक्षा युवाओं के लिए एक बड़ा मौका मानी जाती है। ऐसे में प्रशासन परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से कराने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध

Advertisment

यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा

Advertisment
Advertisment