/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/asasasasas-2025-07-08-17-07-54.jpg)
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातायूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के मुताबिक वह किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हापुड़ जा रही थीं, तभी रास्ते में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
कार की रफ्तार तेज के करण ब्रेक नहीं लग पाए
हादसे में मंत्री गुलाब देवी के सिर में गंभीर चोट आई है जबकि उनके ड्राइवर सतबीर के हाथ में भी चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गुलाब देवी को मेरठ रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे वाहन संतुलन खो बैठा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री के घायल होने की खबर से प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप