Advertisment

Moradabad: सड़क हादसे ने लिया हिंसक रूप, भीड़ का कहर फैक्ट्री और घर पर टूटा

Moradabad: अमरोहा शहर में एक मामूली सड़क हादसे ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। बाइक और कार की टक्कर के बाद गुस्साई भीड़ ने न केवल कार सवार कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

फैक्ट्री में आग लगती हुई फोटो Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।अमरोहा शहर में एक मामूली सड़क हादसे ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। बाइक और कार की टक्कर के बाद गुस्साई भीड़ ने न केवल कार सवार कारोबारी के घर पर धावा बोल दिया बल्कि वहां जमकर तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट भी की। भीड़ ने पास स्थित जैकेट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगा दी, जिससे वहां बंधे दो मवेशी जिंदा जलकर मर गए।

Advertisment

हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने हालात को काबू में लेने के लिए कई घंटों तक सघन गश्त की। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

स्थानीय लोगों में इस हिंसा को लेकर गहरा आक्रोश है। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में कानून व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा

यह भी पढ़ें:गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और  प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Advertisment
Advertisment