/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/sgreg-2025-10-30-13-01-33.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद-लखनऊ रेल लाइन पर रेलवे ने दो लेन के रोड ओवरब्रिज (आरओबी) और फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाने का निर्णय लिया है। रामपुर जिले के मिलक-पटवाई के बीच बनने वाले आरओबी और एफओबी का प्रस्ताव रेल अफसरों ने रेल मंत्रालय को भेज दिया है।
आरओबी के निर्माण से शाहबाद से आने वाला यातायात सीधे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जुड़ जाएगा
मुरादाबाद-लखनऊ रेल लाइन पर लेवल क्रॉसिंग संख्या 386/सी के स्थान पर डबल लेन रोड ओवरब्रिज और लेवल क्रॉसिंग संख्या 385/बी के स्थान पर 3 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना रेलवे और राज्य सरकार की मिली-जुली परियोजना है, जिसकी कुल लागत 106.1502 करोड़ रुपये है। इस निर्माण कार्य का उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग को हटाकर यातायात को सुगम बनाना है। आरओबी के निर्माण से शाहबाद से आने वाला यातायात सीधे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जुड़ जाएगा, जिससे मिलक-पटवाई मार्ग, मंडी और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन करने वाले किसानों और ग्रामीणों को विशेष रूप से लाभ होगा।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस निर्माण कार्य से न केवल स्थानीय जनता को सुविधा होगी, बल्कि औद्योगिक और कृषि परिवहन को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आरओबी के निर्माण से सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच
यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us