/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/ghth-2025-08-26-13-59-50.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता रामपुर दोराहा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल पर बच्चा बदलने का गंभीर आरोप लगने से रविवार को हड़कंप मच गया। प्रसूता के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें बेटे के जन्म की सूचना दी थी, लेकिन जब बच्चा गोद में दिया गया तो वह बेटी निकली। आरोप लगते ही अस्पताल परिसर में भारी हंगामा खड़ा हो गया।
अधिकारियों ने अस्पताल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं
सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने अस्पताल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं, परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन पूरे मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्रसव और बच्चे को परिजनों तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड में दर्ज है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं है।
फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटे हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल