/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/apple-coo-edit-2025-07-09-15-27-02.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था।
एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान पिछले 30 साल से एप्पल में काम कर रहे हैं और वर्तमान में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।
सबीह खान के सफर की शुरुवात
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। स्कूली दिनों में वे अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए और बाद में अमेरिका आकर बस गुए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और फिर RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
1995 में वे एप्पल में शामिल हुए, लेकिन इससे पहले जीई प्लास्टिक्स में इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके थे। एप्पल में उन्होंने कंपनी के ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई
नई जिम्मेदारियां और बदलाव
सबीह खान इस महीने के अंत तक नया पद संभाल लेंगे। जेफ विलियम्स रिटायर होने तक डिजाइन ट और एप्पल वॉच की देखरेख करेंगे। उनके जाने के बाद डिजाइन टीम सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करेगी यह बदलाव एप्पल के भविष्य के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जहां सबी हे खान की नेतृत्व क्षमता कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।
यह भी पढ़ें: दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें: घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला
यह भी पढ़ें: 13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)