Advertisment

Moradabad: सदर तहसील के कर्मचारी ने दफ्तर में खाया ज़हर, उत्पीड़न के आरोप, हालत गंभीर

Moradabad: मुरादाबाद सदर तहसील में तैनात कर्मचारी कुलदीप वन ने देर शाम अपने दफ्तर में ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर सरकारी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहा उनका इलाज चल रहा |

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

कर्मचारी कुलदीप वन Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद सदर तहसील में तैनात कर्मचारी कुलदीप वन ने  देर शाम अपने दफ्तर में ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कुलदीप से देर रात तक काम लिया जाता था

लाइनपार शंकर नगर निवासी 35 वर्षीय कुलदीप वन सदर तहसील की संग्रह शाखा में एडब्ल्यूवीएन पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसील और कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नेता तथा कुलदीप के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम और तहसील के अधिकारी कुलदीप का लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। उनका दो महीने का वेतन रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि कुलदीप की बहन बीमार थी, जिसके चलते वह छुट्टी मांग रहे थे, लेकिन छुट्टी नहीं दी गई। इसके अलावा, कुलदीप से देर रात तक काम लिया जाता था और मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा था। संघ का आरोप है कि इसी तनाव और अवसाद के चलते शुक्रवार रात करीब आठ बजे कुलदीप ने दफ्तर में ही ज़हर खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

उन्हें आनन-फानन में तहसीलदार की गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इसके बाद अफसर वहां से चले गए और इलाज की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। फिलहाल कुलदीप वन की हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। उधर, घटना के बाद से अस्पताल परिसर में कर्मचारी नेताओं का जमावड़ा बना हुआ है। मामले की जांच की मांग उठ रही है, वहीं प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

latest moradabad news in hindi moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment