/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/D2bylpSnJjXnXavsZ2ju.jpg)
डिलारी क्षेत्र निवासी बीएससी की छात्रा का कुछ दबंगों ने सरेराह अपहरण कर लिया। इससे छात्रा के घरवालों और परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन भाग करके पुलिस के पास गये। यहां बता दें कि छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए करनपुर स्थित महाविद्यालय जा रही थी। जिसका युवती सहित पांच लोगों ने अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि 26 को, भक्त चले कावंड़ लेने हरिद्वार
वापस मांगने पर छात्रा के परिजनों के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि छात्रा को विवाह करने के लिए लेकर गए हैं। इसलिए वापस नहीं दी जाएगी। डिलारी के गक्खरपुर के निकट स्थित एक गांव छात्रा करनपुर स्थित महाविद्यालय में प्रैक्टिकल इग्जाम देने के लिए 11 फरवरी की सुबह जा रही थी जिसका डिलारी के गांव चन्दुपुरा निवासी मयंक यादव पुत्र कुलदीप, लवी यादव पुत्री सुशील यादव उर्फ भूरे, कुलदीप पुत्र रामकुंवर, कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडोला निवासी सुशील कुमार पुत्र भजन सिंह और अभिषेक पुत्र प्रीतम सिंह ने अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें:गोमांस नहीं खाने पर तेजाब पीने के आरोपों की जांच करेंगे सीओ
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पहले तो अपहरणकर्ता छात्रा को वापस लौटाने का आश्वासन देते रहे। बाद में इन लोगों ने यह कहकर छात्रा को लौटाने से मना कर दिया कि उसे शादी के लिए लेकर गए थे, पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।