Advertisment

मुरादाबाद नगर निगम समेत यूपी नगर विकास विभाग में 600 करोड़ का घोटाला !

मुरादाबाद नगर निगम समेत उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग की इकाईयों में केवल कूड़ा उठाने को लेकर करीब 600 करोड़ का घोटाला किया गया है। अगर सरकार ठीक तरह से जांच करेगी तो कई अधिकारियों की गर्दन नप सकती है।

author-image
Anupam Singh
गकिह

यंग भारत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद नगर निगम समेत उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग की इकाईयों में केवल कूड़ा उठाने को लेकर करीब 600 करोड़ का घोटाला किया गया है। अगर सरकार ठीक तरह से जांच करेगी तो कई अधिकारियों की गर्दन नप सकती है। सरकार को भेजे शिकायती पत्र में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस तरह का सनसनीखेज आरोप लगाया है और रिटायर्ड जज से जांच कराए जाने की मांग की है।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा कि विगत 3 वर्षों में अपर मुख्य सचिव अमृत अभिशाप के अधीन नगर विकास विभाग द्वारा कई पूरी तरह नई कंपनियों को बुनियादी अर्हता नहीं होने के बाद भी नियमों के विपरीत जाकर टेंडर दिया गया और 600 करोड़ का घोटाला हुआ है। इन कंपनियों के खिलाफ ताजा अपशिष्ट (फ्रेश वेस्ट) तथा विरासत अपशिष्ट (लिगसी वेस्ट) के मामलों में गंभीर अनियमितता की तमाम शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मगर शासन द्वारा इनका संज्ञान नहीं लेते हुए इन कंपनियों का गलत बचाव किया जा रहा है।

यह हैं घोटालेबाज कंपनियां

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आरोपित कंपनियों में एकोस्तान इंफ्रा प्रा लि, ग्रीनअस एनर्जी सॉल्यूशन प्रा लि, एनवायरमेंटल टेक्नो ग्लोबल प्रा लि तथा मेसर्स पाथेय प्रा लि आदि शामिल हैं, जो मुरादाबाद में भी काम कर रही है।

टर्नओवर से लाभ बहुत कम

अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि इन नई कंपनियों के बैलेंस शीट के अनुसार इनका शुद्ध लाभ इनके टर्नओवर का बहुत ही छोटा प्रतिशत था, जो इस सेक्टर के सामान्य औसत से काफी कम था। यह इन कंपनियों द्वारा भारी घूसखोरी की ओर इशारा करते दिखता है। उन्होंने इस मामले की गंभीरता और महत्ता के दृष्टिगत इसकी तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक्सपोर्टर के घर में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment
Advertisment