/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/boni-2025-08-30-16-53-35.jpg)
शतरंज प्रतियोगिता Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बोनी एन पब्लिक स्कूल में आज ‘ब्रास सिटी सहोदय’ के तत्वावधान में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के सीबीएसई से संबद्ध 27 विद्यालयों के 54 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में तार्किक सोच, धैर्य और एकाग्रता विकसित करना था।
शतरंज की बिसात पर प्रतिभागियों ने एक-एक चाल पर गहन चिंतन कर रणनीति बनाई और जीत हासिल की
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/boni-ram-2025-08-30-16-54-55.jpg)
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर, उप-प्रधानाचार्या अतिया खान और निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। निर्णायक मंडल में जिला शतरंज संगठन के अध्यक्ष चंद्रकांत सरन और सचिव प्रमोद बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व निर्णायकों ने प्रतिभागियों को शतरंज प्रतियोगिता के नियमों और अनुशासन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
पांच राउंड में हुआ मुकाबला
प्रतियोगिता कुल पांच राउंड में आयोजित हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज की बिसात पर प्रतिभागियों ने एक-एक चाल पर गहन चिंतन कर रणनीति बनाई और जीत हासिल करने के लिए अपनी बुद्धि का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया। पूरे आयोजन की देखरेख अरसम जावेद और मोहम्मद इमरान ने की।
विजेता बने हर्षित सिंह
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा में आरआरके विद्यालय के हर्षित कुमार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गांधीनगर पब्लिक स्कूल के रिशांत अरोरा ने द्वितीय स्थान और सीएम स्कूल के देवस गंगवार ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रधानाचार्या ने किया उत्साहवर्धन
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शतरंज जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक विकास में अत्यंत सहायक होती हैं और बच्चों में धैर्य, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती हैं।
सम्मान समारोह में मिली ट्रॉफी और प्रमाणपत्र
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला शतरंज संगठन के अध्यक्ष चंद्रकांत सरन ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पूरे विद्यालय प्रांगण में विजेताओं को सम्मानित किए जाने का क्षण गौरवपूर्ण रहा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी