/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/A0hvO5KMrwzQJJ8wPThM.webp)
Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। जनपद में भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। तेज धूप और लू जैसे हालातों के बीच लोग घरों में दुबके नजर आए। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक गर्मी के तेवर और तीखे होने की चेतावनी दी है।
दोपहर के समय धूप अधिक तेज होगी
सुबह से ही सूर्य देवता आग बरसाने लगे, और दोपहर होते-होते तापमान ने रफ्तार पकड़ ली। दोपहर के समय धूप इतनी तेज थी कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया। अस्पतालों में लू व डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई।
अगले दो दिन और भारी पड़ सकते हैं
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को भी तापमान 42–43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। हवाएं बेहद गर्म रहेंगी और नमी का स्तर कम होने से राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है
यह भी पढ़ें: चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
यह भी पढ़ें: सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us