/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/66hh-2025-08-30-18-04-41.jpg)
सपा विधायक एवं स्कूल चेयरमैन हाजी मोहम्मद फहीम इरफान Photograph: (Moradabad)
बिलारी नगर के मुड़िया राजा रोड स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन शनिवार को उत्साह और जोश के साथ हुआ। शिविर के अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट और गार्ड ऑफ ऑनर, जिसे विशेष अतिथि सपा विधायक एवं स्कूल चेयरमैन हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने सलामी दी।
देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/image-2025-08-30-18-05-57.jpeg)
इसके बाद विधायक ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए तम्बुओं का निरीक्षण किया और उनकी मेहनत की जमकर सराहना की। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने आग, बाढ़ या दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन अभ्यास कर अपनी सूझबूझ और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन किया।
राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अलका ठाकुर, राज्य स्काउट शिक्षक रजत दीक्षित और संदीप सैनी ने शिविर में शामिल 240 प्रतिभागियों में से चार प्रतिभाशाली बच्चों को कैम्प स्टार के रूप में चुना। इनमें कक्षा 9 की रितिका, कक्षा 10 की निदा, कक्षा 9 की निदा और कक्षा 10 के फहद शामिल रहे। सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
तम्बू निर्माण प्रतियोगिता भी शिविर का बड़ा आकर्षण रही। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 का ग्रुप प्रथम, कक्षा 7 का द्वितीय और कक्षा 3 का ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 ने पहला, कक्षा 8 ने दूसरा और कक्षा 10 ने तीसरा स्थान हासिल किया। समापन अवसर पर स्कूल प्रबंधक मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को शिविर की सफलता में सहयोग देने के लिए शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी