/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/iUboiNAZTdIZQCcPQPia.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट गाइडस।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
आरएसडी एकेडमी ग्रुप में स्काउटिंग व गाइडिंग के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया,जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण आरएसडी के निदेशक एवं प्रधानाचार्य व समस्त स्काउट गाइड के द्वारा किया गया।जहां स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लेफ्टिनेंट कुवंर सुखरानी ने स्काउटिंग के संस्थापक के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया,तो वही कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मयंक शर्मा और कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: फाइलों में स्मार्ट सिटी, धरातल पर बजबजाती नालियां और गंदगी के ढ़ेर
कार्यक्रम यह लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार ,डॉ गौरव कुमार, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे जहां बेस्ट स्काउट व बेस्ट गाइड को मेडल पहन कर सम्मानित किया और कहा यह वह होनहार स्काउट गाइड हैं, जो आने वाले वक्त में स्काउटिंग का नाम रोशन करेंगे, अंत में आरएसडी एकेडमी के संस्थापिका डॉ जी कुमार ने स्काउटिंग के संस्थापक" लॉर्ड बीपी व लेडी बीपी का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और कहा आज बड़े हर्ष का दिन है। इसलिए मैं समस्त स्काउट गाइड को उनके संस्थापक के जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देते हैं। इस अवसर पर अंजू सुखीजा ,ज्योति पाठक, शैली कटारिया, मयंक कश्यप आदि अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad:दिव्यांगता नहीं तोड़ पाई संजीव का हौंसला, बच्चों में शिक्षा की जगा रहे अलख