/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/Vwmo6OXap6MAKLc8cI3P.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद जनपद की बिलारी तहसील में जिला प्रशासन के निर्देशन में एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए "बूंदें बचाओ" अभियान की शुरुआत की। अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा जनपद भर के जनप्रतिनिधियों को इस अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। जिनके माध्यम से गांव-गांव और शहर शहर इस मुहिम को बढ़ावा दिया जाएगा। जिला प्रशासन हर बूंद बचाओ, हर पौधा लगाओ,जल संरक्षण हरियाली संवर्धन और जन जागरण को बढ़ावा के देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।
हर एक बूंद कीमती
एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी का मौसम आ गया है। इसी के चलते बूंदे बचाओ अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे। इस अभियान के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे वातावरण शुद्ध होगा
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप