Advertisment

Moradabad news: सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या; डिप्रेशन और नशे की लत के चलते उठाया आत्मघाती कदम

Moradabad news: सूचना पर रामगंगा विहार चौकी प्रभारी कुलदीप राणा टीम के साथ पहुंचे, फॉरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल की जांच की, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दीनदयालनगर में विनय पांडेय (46 साल ) ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिवार ने उन्हें कमरे में फंदे से लटका पाया।

घर में अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था

विनय मूल रूप से बलिया जिले के नगरा निवासी थे और दीनदयालनगर में परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी अनीता पांडेय, (16 साल) बेटा शिवांश (12 साल) और 8 साल की बेटी राधिका हैं। विनय पहले सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे और शराब की लत से ग्रसित थे। घर में अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था। सोमवार रात भी वह शराब पीकर घर आए और पहली मंजिल के कमरे में सोने चले गए।

मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे परिवार ने दरवाजा खोला तो विनय पंखे के सहारे फंदे से लटके मिले। सूचना पर रामगंगा विहार चौकी प्रभारी कुलदीप राणा टीम के साथ पहुंचे, फॉरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल की जांच की, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। पुलिस का मानना है कि अवसाद और नशे की लत के चलते विनय ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है और पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मौसी - भांजी से छेड़छाड़ और मारपीट; दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कुंदरकी विधायक – “महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी हैं प्रासंगिक

यह भी पढ़ें: कुंदरकी क्षेत्र में भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

यह भी पढ़ें: नाना के घर आई बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत

Advertisment
Advertisment