Advertisment

Moradabad: सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी

Moradabad: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिक्योरिटी कंपनी के संचालक प्रमोद कुमार सक्सेना नोएडा के सीकनपुर निवासी केशव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

कोतवाली कटघर Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिक्योरिटी कंपनी के संचालक प्रमोद कुमार सक्सेना नोएडा के सीकनपुर निवासी केशव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है आप है कि केशव ने उन्हें बड़ी कंपनियों में गार्ड लेबर का ठेका और जमीन बेचने का झांसा देकर 30 लाख  रुपए ठग  लिए है l  उनका आरोप है कि आरोपी 10 लाख  रुपए की रंगदारी भी मांग रहा है l

प्रमोद कुमार सक्सेना ने दर्ज कराई केस में बताया कि उनकी सागर सिक्योरिटी नाम की कंपनी है

प्रमोद कुमार सक्सेना ने दर्ज कराई केस में बताया कि उनकी सागर सिक्योरिटी नाम की कंपनी है l जिसका कार्यालय कटघर  के शिवपुरी में है उनकी बेटी भी कंपनी का काम देखते हैं 10 अप्रैल को उनके कार्यालय के नंबर पर कॉल आई थी जिसे बेटी ने रिसीव किया कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रवीण कुमार बताया उसने कहा कि उसके बॉस  केशव कुमार बात करना  चाहते हैं l केशव ने बात करते हुए बताया कि,  वह बड़ी कंपनियों में गार्ड और मजदूर का ठेका दिलाने का काम करता है l  इसके बाद फिर वह सक्सेना ने उससे मिलने के लिए नोएडा गए और मुलाकात थी l आरोपी ने ठेका दिलाने का झांसा  देकर 20 लाख  रुपए लिए l लेकिन ठेका नहीं मिला l

आरोपी ने प्रमोद से कहा कि उसकी भैंसिया में जमीन है जिससे वह ₹60 लाख में बेंच देगा इसके बाद आरोपी ने 10 लाख  रुपए ले लिए लेकिन जमीन का बैनामा नहीं कराया l वही  एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Advertisment

यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR

यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प

यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव

यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी

Advertisment
Advertisment