Advertisment

Moradabad: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला

Moradabad:  नागफनी थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया । युवती की शादी करीब चार साल पहले हुई थी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  नागफनी थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। युवती की शादी करीब चार साल पहले हुई थी और परिजनों का कहना है कि पति और उसके परिवार वाले दहेज में कार न मिलने के कारण उसे प्रताड़ित करते थे।

युवती की मौत 25 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी

जिलाधिकारी अनुज कुमार के आदेश पर प्रशासन ने कब्रिस्तान से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पति समेत दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की मौत 25 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी और अब मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

दहेज निषेध अधिनियम 1961 के तहत दहेज देना, लेना या मांगना अपराध है और इसके लिए सजा का प्रावधान है। इसके अलावा, भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 के तहत दहेज हत्या के मामले में आजीवन कारावास या 7 साल तक की सजा दी जा सकती है।

परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस प्रशासन इस सनसनीखेज मामले की गहन जांच कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत हत्या थी या प्राकृतिक कारण से हुई ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l

यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l

यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l

Advertisment
Advertisment