/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/7Hsb7u2bwo9u8QaOtQEX.jpg)
मझोला थाना। moradabad
मझोला थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी एक छात्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम के माध्यम से अश्लील संदेश भेजे गए। इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पिछले कई दिनों से भेज रहा था अश्लील मैसेज
छात्रा के पिता ने बताया कि वह जिला संभल के हजरत नगर गढ़ी के रहने वाले है और वर्तमान में आवास विकास कॉलोनी में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि मझोला के बुद्धिबिहार निवासी मुन्नीराज का पुत्र आरब चौधरी उनकी बेटी को इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज पोस्ट कर उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है। उसकी बेटी ने जब युवक आरब चौधरी की इस हरकत का विरोध किया तब आरोपी युवक द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं।
प्रभारी निरीक्षक मझोला रामप्रसाद शर्मा ने एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें एक पिता द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी को एक युवक द्वारा अशोभनीय संदेश भेजे जा रहे हैं। इस मामले में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर एक टीम को आरोपी युवक की तलाश के लिए भेजा गया है,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है
यह भी पढ़ें: चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
यह भी पढ़ें: सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)