/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/LAf7pL4l0XbLONdA9ynG.jpg)
शिवसैनिकों ने सीएमओ कार्यालय का घेरा Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। जिला अस्पताल में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार किए जाने के आरोपों को लेकर शिवसेना ने सीएमओ ऑफिस का घेराव किया। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीएमओ कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, हालांकि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मामले की शीघ्र जांच की जाए
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/ZI7rG75Q8CXAh0kwfGP7.jpeg)
वीरेंद्र अरोरा ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में बिना चोट लगे धारदार हथियार से हमला, नाक की हड्डी टूटना, सिर में गंभीर चोट जैसी फर्जी रिपोर्ट्स मोटी रिश्वत लेकर तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे फर्जीवाड़े में अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर शामिल हैं जो आपसी सांठगांठ से मेडिकल रिपोर्ट्स में झूठ दर्शा रहे हैं। अरोरा ने इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही मामले की जांच नहीं की गयी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यह केवल शुरुआत है अगर सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/Eet4ZYOhEwaLl35RL71r.jpeg)
प्रदर्शन के मद्देनजर सीएमओ कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की मौजूदगी में शिवसैनिकों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। शिवसेना की मांग है कि पूरे मेडिकल रिपोर्ट घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आए, उन्हें तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले 4 बच्चों को सीएम करेंगे सम्मानित,एक लाख रुपए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
यह भी पढ़ें: शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें: युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)