/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/CQ32ooD19nEMH5l21q3t.jpg)
श्री गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन कथा प्रवाचक पंडित गिरिजाभूषण मिश्र ने कहा कि भागवत जी में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य तीनों का निरूपण किया गया है, जिसके श्रवण से भगवान के चरणों की भक्ति प्राप्त होती है। कथा सुनने से करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। जिसने जीवन में मन लगाकर भागवत जी का श्रवण नहीं किया, उसने पशुओं के समान अपना जीवन व्यर्थ कर डाला ।
यह भी पढ़ें:Moradabad: उद्योगपति ने पति के सामने पत्नी से किया रेप, पहुंचा हवालात
यह ग्रन्थ गृहस्थों का परमधन , वानप्रस्थयों का परम आचरण औऱ सन्यासियों का परमलक्ष्य है। कलियुग में भगवान के कीर्तन से ही मनुष्य आसक्ति रहित होकर परमात्मा को प्राप्त कर लेता है। मुख्य यजमान आदेश अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल रहे तथा पिंकी अग्रवाल , सीनूN अग्रवाल ,विजय अग्रवाल, अंजलि, अर्पित, शुभी, अमन, व्यान , ह्रदि, प्राची, चारु, दिपांशु ने सहयोग दिया।