Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में जल्द शुरू होगी स्मार्ट पार्किंग, बुध बाजार और स्टेशन रोड को मिलेगी जाम से राहत

Moradabad: मुरादाबाद के लोगों को जल्द ही बुध बाजार और स्टेशन रोड पर जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत टाउनहॉल पर इसी महीने स्मार्ट पार्किंग की सुविधा शुरू की जाएगी।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

बुध बाजार Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद के लोगों को जल्द ही बुध बाजार और स्टेशन रोड पर जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत टाउनहॉल पर इसी महीने स्मार्ट पार्किंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इस पार्किंग के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और बेसमेंट में यह सेवा शुरू की जा रही है। लोग मोबाइल ऐप के जरिए पार्किंग की बुकिंग कर सकेंगे।

बुध बाजार की पार्किंग को बनाया जा रहा है सुंदर

बुध बाजार की पार्किंग का सुंदरीकरण कर दिया गया है और जीएमडी रोड को भी सुंदर बनाने का काम जारी है। हालांकि, अतिक्रमण की समस्या इस कार्य में बाधा बनी हुई है। टाउनहॉल पर दो मंजिला इमारत तैयार की गई है, जहां बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, पहली मंजिल पर कुल 22 दुकानें भी बनाई गई हैं, जिनका वितरण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

स्टेशन रोड पर बनेगी मुरादाबाद की पहली मशीन वाली पार्किंग

इसके अलावा स्टेशन रोड पर जिले की पहली मशीन वाली पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्किंग आधुनिक तकनीक से लैस होगी, जहां तीन मंजिला मशीन वाली संरचना में एक साथ 50 कारें पार्क की जा सकेंगी। आमतौर पर जहां पारंपरिक पार्किंग में केवल आठ से दस कारें ही खड़ी हो पाती हैं, वहीं यह मशीन पार्किंग अधिक वाहनों के लिए बेहतर समाधान होगी। यहां कार पार्किंग के लिए घंटे के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।

अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के बाद मिलेगी जगह

हाल ही में नगर निगम ने स्टेशन रोड पर रेलवे स्टेशन के पास छह सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। वर्षों से यह जमीन अवैध पार्किंग स्टैंड के रूप में उपयोग हो रही थी। अब यहां मशीन वाली पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। कागजी कार्यवाही पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisment

स्मार्ट पार्किंग परियोजना के लागू होने से मुरादाबादवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारु हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: Moradabad: नशे में धुत भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री ने वर्तमान मंडल मंत्री को जड़े थप्पड़,बीच बचाव कराने आए मंडल अध्यक्ष से भी अभद्रता

यह भी पढ़ें: Moradabad: हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर नागरिकों को किया गया जागरूक

moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment