/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/9b8GSfPIEZ00lR5qAuTf.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मुरादाबाद के निर्देशन में निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, दिव्यांग उपकरण योजना के अंतर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों की न्याय पंचायतों में आज पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए कैम्प लगाए जायेंगे।
वृद्धावस्था पेंशन के लिए आज लगेंगे कैंप
कैम्प का आयोजन ब्लॉक स्तर पर सभी न्याय पंचायतों में किया जाएगा,इनमें मुरादाबाद, अगवानपुर, मूंढापांडे, अक्का डिलारी, ठाकुरद्वारा,बिलारी, नन्हूवाला, बेरनी, भगतपुर टांडा, छजलैट, मोड़ी हजरतपुर, डिलारी, बहेड़ी ब्रहमनान, डींगरपुर, महमूदपुर माफी आदि जगहों पर कैंप लगाया जाएगा।
पात्र महिला एवं पुरुषों के लिए इन कैम्पों में का आयोजन कराया जा रहा है। पात्र लोग योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, अगर विकलांग हैं तो दिव्यांग प्रमाण साथ ही आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें:बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर
यह भी पढ़ें:गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान
यह भी पढ़ें:पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद
यह भी पढ़ें: फांसी के फंदे पर लटका मिला नशेड़ी का शव, जांच में जुटी पुलिस