/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/mmmmm-2025-10-08-16-53-25.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद में थाना मुंडापांडे के नियामतपुर इकरोटिया में सड़क पर यादव समाज का प्रदर्शन, फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का नाम बदलने की मांग को लेकर टोल प्लाजा पर यादव समाज के सैकड़ों लोग जुटे और अभिनेता फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फिल्म का नाम बदलकर ‘120 वीर अहीर’ रखा जाए, ताकि 1962 के भारत-चीन युद्ध में अहीर रेजिमेंट और यादव समाज के शहीदों के योगदान को सही पहचान मिल सके। जिपं सदस्य अजयबीर यादव और ब्लॉक प्रमुख डॉ. नवदीप यादव ने आरोप लगाया कि फिल्म में अहीर सैनिकों के बलिदान को नजरअंदाज किया गया है, जो समाज के सम्मान के खिलाफ है।
प्रदर्शन के दौरान यादव समाज के लोगों ने हाईवे जाम कर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा। उनका कहना है कि यह केवल फिल्म का नाम नहीं, बल्कि समाज की वीरता और पहचान का सवाल है। मौके पर मंकू यादव, निशांत यादव, आकाश यादव, रिशव यादव, रितिक यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मौसी - भांजी से छेड़छाड़ और मारपीट; दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कुंदरकी विधायक – “महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी हैं प्रासंगिक
यह भी पढ़ें: कुंदरकी क्षेत्र में भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी
यह भी पढ़ें: नाना के घर आई बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत