/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/fgfdh-2025-11-08-12-06-26.png)
एसटी हसन ( पूर्व सपा सांसद मुरादाबाद ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. एस.टी. हसन ने वंदे मातरम् को लेकर चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान अपनी मातृभूमि और जन्मभूमि के लिए अपनी जान, अपना खून और सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं, लेकिन उसकी पूजा नहीं कर सकते। डॉ. हसन ने कहा कि वंदे मातरम् को लेकर यह विवाद कोई नया नहीं है, बल्कि सौ साल से चला आ रहा है ।
मैं अल्लाह कहता हूं, कोई ॐ कहता है, कोई ईश्वर, कोई गॉड या कोई वाहेगुरु हम सब उसी की इबादत करते हैं जिसने इंसान को पैदा किया है
डॉ. हसन ने कहा कि मुसलमान अपने अल्लाह की ही इबादत कर सकता है, किसी और चीज की पूजा नहीं। उन्होंने कहा कि मैं अल्लाह कहता हूं, कोई ॐ कहता है, कोई ईश्वर, कोई गॉड या कोई वाहेगुरु हम सब उसी की इबादत करते हैं जिसने इंसान को पैदा किया है। लेकिन जमीन या किसी वस्तु की पूजा हम नहीं कर सकते ।
वंदे मातरम् को लेकर विवाद कोई नया नहीं है। यह मुद्दा सौ साल से चला आ रहा है। डॉ. हसन ने सवाल उठाया कि जब बिहार में चुनाव हो रहे हैं, तो इस मुद्दे को दोबारा क्यों उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं कि हिंदू-मुस्लिम की सियासत कौन कर रहा है, अब इन सब चीजों से बाज आ जाना चाहिए l
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us