Advertisment

Moradabad: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

Moradabad: उत्तर प्रदेश शासन के नोडल अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने रमेश चंद्र शनिवार को जनपद में संचालित वृहद गो संरक्षण केंद्र फाजलपुर का निरीक्षण किया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

निरीक्षण करते हुए डॉ अनिल कंसल Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन के नोडल अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने रमेश चंद्र शनिवार को जनपद में संचालित वृहद गो संरक्षण केंद्र फाजलपुर का निरीक्षण किया। 

पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल से गौशाला से संबंधित जानकारी दी  जिसमे उन्होंने नियुक्त किये गये गौ सेवकों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाने बात कही। जिससे उनकी जिम्मेदारी तय की जा सकें। खंड विकास अधिकारी को गौशाला के रात्री में औचक निरीक्षण कर रात्री कालीन गो सेवकों की स्थिति चेक करने के लिए कहा। 

गोवंशों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये

शनिवार को मुरादाबाद में संचालित फाजलपुर गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने गोवंशों को नियमित रूप से नमक का सेवन कराया जाने की बात कही। गोवंशों को भरण-पोषण सामग्री उनके वजन के अनुसार दिये जाने की जानकारी की। गोवंश की संख्या अंकित करने वाली पंजिका पर ग्राम विकास अधिकारी के दैनिक रूप से हस्ताक्षर करने को कहा। वहीं अभिलेखों के अनुसार गौशाला पर कुल 126 गोवंश पंजिका में इन्द्राज पाये गए। जिनमें 56 नर व 70 मादा गोवंश अंकित थें। लू से बचाव के लिए  किए गए उपाय-गौशाला पर सभी शेडों में जूट के पर्दे लगा मिले। जोकि पानी से भिगे थे। गौशाला पर स्वच्छ एवं ताजे पानी की व्यवस्था की गयी थी। गोवंशों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये । इस दौरान मुरादाबाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल, गौशाला के नोडल अधिकारी अंकित गिरी, नायब तहसीलदार सदर मुरादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी मुरादाबाद स्वाती सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी परवेज अहमद एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब सिंह उपस्थित रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शहर में फलफूल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, रसूख के चलते नहीं होती कार्रवाई

यह भी पढ़ें:दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: स्मार्टसिटी के खेल में स्मार्ट बने अभियंता, नहीं छोड़ना चाहते मुरादाबाद नगर निगम

यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह के चार साल बाद युवक की संदिग्ध मौत, तलाक विवाद से था परेशान

Advertisment
Advertisment