/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/TqVxKIhgqnoKZqeQhNRy.jpg)
Photograph: (YBN)
अगर आप मुरादाबाद से दिल्ली का सफर रेल रेल सफर ट्रेन से करने जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। हकीमपुर-कैलसा और अमरोहा -काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते रेलवे ने 10, 14 और 17 अप्रैल को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इससे मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम जाएगी और सामान्यतः ढाई-तीन घंटे में पूरा होने वाला सफर छह से सात घंटे में तय होगा।
सीनियर डीसीएम बोले,10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12 सी पर बनेगाअंडर पास
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद-गाजियाबाद डबल लाइन पर 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12 सी पर अंडर पास बनेगा। इसके लिए रेलवे ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसके अलावा 14 व 17 अप्रैल को भी अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर लेवल क्रासिंग पर अलग अलग दिनों में अंडरपास बनाने का काम होगा। इसके लिए सात-सात घंटे का ब्लॉक मंजूर हुआ है। ब्लॉक से मुरादाबाद-दिल्ली के बीच तीन दिन डिब्रूगढ़ राजधानी, श्रमजीवी, डबल डेकर समेत नौ ट्रेनें ट्रेनें गाजियाबाद, टपरी से होकर गुजरेंगी। काशी समेत नौ ट्रेनें नई दिल्ली,आनंद विहार से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से गजरौला तक रद्द रहेगी। इसके अलावा पूर्णागिरी एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को बीच रास्ते एक घंटा रोककर चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर
यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने