/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/lLgzaNpERKHF78hKLxLb.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता राज्यकर जीएसटी विभाग के कमिश्नर ग्रेड वन आरएस द्विवेदी ने जिन व्यापारियों ने कर जमा नहीं कराया था। उनके लिए कर जमा कराने की तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है।अब बढ़ाई तिथि तक कर जमा कराकर व्यापारी एमनेस्टी योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह लाभ उन्हीं व्यापारियों को मिलेगा जिन्होंने किसी कारण से एसपीएल प्रार्थना पत्र जमा नहीं किए हैं। ऐसे व्यापारी अब 30 जून तक अपना आवेदन राज्यकर जीएसटी विभाग में कर सकते हैं।
विभिन्न योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीयन अवश्य कराये
जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन आर एस द्विवेदी ने बताया कि व्यापारी ऑनलाइन भी यह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राज्यकर जीएसटी विभाग के कमिश्नर ग्रेड वन ने रेंज के सभी व्यापारियों से उन्होंने अपील की है कि प्रदेश सरकार की चल रही कई विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीयन अवश्य करा लें। जिससे उन व्यापारियों को लाभान्वित किया जा सके। कमिश्नर ग्रेड वन ने कहा कि जिनका पंजीयन विभाग में हो चुका है सरकार की तरफ से व्यापारियों के लिए सुनहरा मौका दिया गया है। इसके अलावा राज्यकर जीएसटी विभाग कमिश्नर ग्रेड टू आर ए सेठ ने करवाचको की धर पकड़ के लिए रेंज की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं रात में भी जगह जगह मोबाइल टीमों को चेकिंग किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें: NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)