Advertisment

Moradabad: खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव मुरादाबाद पहुंचे, सपा पर बोला तीखा हमला

Moradabad: मीडिया से बातचीत में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ दिखावटी काम किए, जबकि योगी सरकार युवाओं के भविष्य को मजबूत करने का कार्य कर रही है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मंत्री गिरीश चंद्र यादव Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  उत्तर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव मंगलवार को मुरादाबाद पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं और खिलाड़ियों से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए।

योगी सरकार युवाओं के भविष्य को मजबूत करने का कार्य कर रही 

मीडिया से बातचीत में मंत्री यादव ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ दिखावटी काम किए, जबकि योगी सरकार युवाओं के भविष्य को मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं और गांव-गांव तक खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जिले में बेहतर खेल सुविधाएं हों और युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और परिणाममुखी कार्य करने के निर्देश दिए। दौरे को आगामी चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जहां सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने की रणनीति पर काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें:घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला

यह भी पढ़ें:13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना

Advertisment
Advertisment