/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/PMk2HXCjlXJauBjptLNt.jpg)
फोटो: जिला पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह और विधायक ठाकुर रामवीर सिंह
जिला पंचायत की बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह और कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसके बाद अध्यक्ष शैफाली सिंह ने कहा था ये कोई विधानसभा नहीं अगर आपको शोर मचाना है तो यहां नहीं विधानसभा में जाकर मचाओ। अध्यक्ष के इस बयान पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में जनता से जुड़े कुछ मुद्दे उठाए गए थे जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष भड़क गईं और खरी खोटी सुनाने लगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान
नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद बोले विधायक
भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अधिकारियों की अनुपस्थिति और विकास कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर बैठक में बात छेड़ दी थी जिसके बाद विवाद हुआ था और वहां मौजूद भाजपा के बड़े नेताओं को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी आतंकी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार, मुरादाबाद पुलिस और एटीएस ने की कार्रवाई
हमने तो नदारद अधिकारियों के बारे में पूछा था - रामवीर सिंह
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि वहां हमने जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों से परिचय करने ओर जनता की समस्याओं को बताने के लिए बात की थी। जनता की बिजली विभाग से जुड़ी समस्याएं थी लेकिन वहां बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। लोक निर्माण विभाग (PWD) का कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। सड़कों की समस्या किसको बताई जाती,इसलिए हमने कहा था कि अधिकारी कहां हैं। ऐसे ही अनेकों विभाग के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। हमने इसी बारे में बैठक में कह दिया था तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर दिया।
यह भी पढ़ें: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा आप पदेन सदस्य हैं आपको बोलने का कोई अधिकार नहीं है। जो भी कहना है विधानसभा में कहें। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी है जो मुझे विवादों में फांसना चाहते हैं। साथ ही भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि यहां सिर्फ समाजवादी के विधायकों के काम होंगे हमारा कोई काम नहीं होगा।