Advertisment

एसएसपी से दगा, हुये इंस्पेक्टर मोहित चौधरी लाइन हाजिर

मझोला क्षेत्र में हो रहे हंगामे सहित अन्य की जानकारी को छिपाने के आरोप में वहां के इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई है और क्षेत्र के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

author-image
Anupam Singh
किहइद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मझोला क्षेत्र में हो रहे हंगामे सहित अन्य की जानकारी को छिपाने के आरोप में वहां के इंस्पेक्टर के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई है और क्षेत्र के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। इस दौरान उनके पास थाने, चौकी से संबंधित कोई दायित्व नहीं रहेगा।
मझोला क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर चल रहे हंगामे की इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने एसएसपी को जानकारी नहीं दी। जब एसएसपी को देर रात पूरे दिन चले हंगामे की जानकारी मिली तो उन्होंने इंस्पेक्टर से नाराजगी जाहिर की। देर रात इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया।

महिलाओं ने किया हंगामा

क्षेत्र के खुशहालपुर में पिछले चार दिनों से महिलाएं शराब की दुकान को लेकर हंगामा कर रही है। रात 11 बजे तक हंगामा होता रहा। कई बार महिलाओं ने सड़क जाम की। हर बार इंस्पेक्टर मोहित चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने एसएसपी सतपाल अंतिल को मामले की जानकारी नहीं दी। इसी के चलते एसएसपी ने इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को लाइन हाजिर करते हुए उनके स्थान रामप्रसाद शर्मा को थाने का चार्ज दे दिया। रामप्रसाद शर्मा एक माह पहले छुट्टी पर गए थे। वह मंगलवार को ही छुट्टी से वापस और रात में चार्ज मिल गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद

 यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी

Advertisment
Advertisment