/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/thana-pakbada-2025-08-27-10-04-12.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता पाकबड़ा थाने के सिपाही प्रभात पुंडीर को भर्ती से पूर्व के मुकदमे को छुपाना महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने सिपाही के क्रियाकलापो की जांच कराई । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी ने सिपाही को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया ।
सिपाही पर सहारनपुर में चार मुकदमे और देवबंद थाने में एक एनसीआर कायम है
सहारनपुर जिले का रहने वाला सिपाही पाकबड़ा थाने में तैनात था। सिपाही के खिलाफ एसएसपी को एक शिकायत मिली थी । आरोप था, कि सिपाही ने अपने पूर्व के मुकदमों को छुपाते हुए नौकरी हासिल कर ली है l एसएसपी सतपाल अंतिल ने इसकी शिकायत की जांच का हाईवे को करने को निर्देश दिया । सीओ की प्रारंभिक जांच से पता चला कि प्रभात पुंडीर के खिलाफ भर्ती होने से पहले ही सहारनपुर के बड़गांव थाने में चार मुकदमे और देवबंद थाने में एक एनसीआर कायम है l नियम अनुसार भर्ती का आवेदन करते समय, प्रभात पुंडीर को इन मुकदमों की जानकारी देना आवश्यक था लेकिन उसने यह इस तथ्य को भर्ती बोर्ड से छुपा लिया एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मुकदमों का तथ्य छुपा कर सिपाही ने भारी गलती की थी जिसके कारण उसकी बर्खास्त किया जा रहा है l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल