Advertisment

राज्य कर विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, चोर फर्मों से जमा कराये करोड़ों

दो दिन के भीतर चार स्थानों पर छापे मारकर विभाग की तरफ से करोड़ों की रिकवरी की गई। महानगर में संचालित दो एक्सपोर्ट फर्मों पर भी कार्रवाई हुई।

author-image
Anupam Singh
िहह

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

मार्च खत्म होने से पहले राज्य कर विभाग की ओर से बकाया जीएसटी की वसूली के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। दो दिन के भीतर चार स्थानों पर छापे मारकर विभाग की तरफ से करोड़ों की रिकवरी की गई। महानगर में संचालित दो एक्सपोर्ट फर्मों पर भी कार्रवाई हुई।  मुरादाबाद में राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के एडिशनल कमिश्नर आर ए सेठ ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नहीं चलता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सांगठनिक कानून, बीजेपी नेताओं में जूतम-पैज़ार है आम, सपा-कांग्रेस ले रही चुटकी

हैंडीक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फर्म ने जमा किये 70 लाख

Advertisment

दिल्ली रोड पर आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के पास स्थित हैंडीक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फर्म पर विभाग की टीम ने छापा मारा। फर्म पर बोगस खरीद करके इनपुट टैक्स क्रेडिट की वसूली करने का मामला सामने आया। जिसकी एवज में नहीं के बराबर टैक्स जमा करने की हकीकत सामने आई। फर्म की तरफ से 70 लाख रुपए जमा कराए गए। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: हकीकत जाने बगैर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग का बखान, बर्न यूनिट में ना ही उचित व्यवस्था और ना ही सर्जन डॉक्टर

डेकोरेटिव आइटम निर्माता ने जमा किये 30 लाख

Advertisment

विभाग की टीम ने पंडित नगला में संचालित हैंडीक्राफ्ट के डेकोरेटिव आइटम निर्माता फर्म पर छापा मारा, इसके डाटा एनालिसिस से पता चला कि पिछले तीन सालों से जिस फर्म से खरीद की जा रही है वह पूर्व में कैंसिल हो चुकी है। प्रतिकूल तथ्य पाए जाने पर फर्म की ओर से 30 लाख रुपए जमा कराए गए। 

यह भी पढ़ें:MDA: 588.30 करोड़ खर्च करने का लिया निर्णय 

ईंट भट्ठा मालिक ने जमा कराए एक करोड़

Advertisment

वहीं स्टेशन रोड और लाजपत नगर पर संचालित रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद प्रतिष्ठान स्वामी की तरफ से तीन लाख रुपए जमा कराए गए।  रेस्टोरेंट की तरफ से पिछले 5 साल से जीएसटी रिटर्न नहीं फाइल करने की हकीकत सामने आई। कार्रवाई के दौरान एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन  आईएस द्विवेदी मौजूद रहे। अमरोहा के जोया में संचालित ईट भट्टे पर अनियमितता पकड़ी गई, इसके संचालक ने एक करोड़ रुपए जमा कराए। 

Advertisment
Advertisment