/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/sdfeg-2025-10-15-12-16-14.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरे चार ट्रक पकड़े हैं। कारोबारियों ने लकड़ियों की खरीद बोगस फर्म से की थी, जिसके बाद विभाग ने कारोबारियों पर 5.59 लाख का जुर्माना लगाया। कारोबारियों ने तत्काल जुर्माना जमा कर दिया।
पूछताछ के दौरान ट्रक चालकों ने बताया कि लकड़ियां मुरादाबाद से हरियाणा भेजी जा रही हैं
अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि बगैर कागजात कुछ ट्रक हाईवे से गुजर रहे हैं। सूचना के आधार पर मोबाइल दस्ते की टीम ने उमरी कला में चेकिंग के दौरान लकड़ियों से भरे तीन ट्रक रोक लिए। पूछताछ के दौरान ट्रक चालकों ने बताया कि लकड़ियां मुरादाबाद से हरियाणा भेजी जा रही हैं।
इस मामले में अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरए सेठ और संयुक्त आयुक्त एसपी तिवारी ने जांच कराई। जांच से पता चला है कि जीएसटी चोरी करने के लिए कारोबारियों ने बोगस फर्मों से लकड़ियों की खरीद की थी। इसके बाद कारोबारियों ने तत्काल 4.39 लाख रुपये जुर्माना जमा कर दिए।
यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड
यह भी पढ़ें: शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती
यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार