/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/x1PP1EVfQlgUK8aAFnN1.jpeg)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद का एक दवा कारोबारी इन दिनों नकली दवाओं को लेकर सुर्खियों में है। कभी मामूली एमआर से अपने करियर की शुरुआत करने वाला ये दवा कंपनी का मालिक अब अरबपति है। इसने अब नोएडा में अपना ठिकाना बनाया है। जांच में कई बार इसकी दवाएं अधोमानक पाई गई हैं। सैंपल फेल हुए और दवाएं नकली भी निकलीं। लेकिन इसके सफेदपोश चोला पहन लेने की वजह से ये हर बार कार्रवाई से बच जाता है। नकली दवाओं के मामले में बदनाम ये नेताजी पहले समाजवादी पार्टी में थे। लेकिन जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इन्होंने कमल के फूल को लपक लिया। अब भाजपा नेता होने की आड़ में अपने नकली दवाओं के धंधे को दिन दूना रात चौगुना बढ़ा रहे हैं।
नोएडा से अब पूरे देश में दवाओं की सप्लाई करने लगे
नेताजी की फैक्ट्री नोएडा में है। मुरादाबाद में इनकी करतूतों को सब जान चुके थे। इसलिए धंधे का ठिकाना नाेएडा शिफ्ट कर दिया। नोएडा से अब पूरे देश में दवाओं की सप्लाई करने लगे हैं। नेताजी का फार्मूला सेट है। जिसकी प्रदेश में सरकार हो, उसी पार्टी का दामन थाम लो, ताकि नकली दवाओं का धंधा फलता फूलता रहे।
नकली दवाओं के इस सौदागर की शिकायतें अब शासन तक गूंजने लगी हैं। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर भी लोगों में गुस्सा है। इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर CBI और ED जैसी संस्थाएं क्या कर रही हैं? क्यों अभी तक इसके खिलाफ एक्शन या जांच शुरू नहीं की गई। एक मामूली एमआर पर आखिर रातोंरात अरबों की दौलत कहां से आई? उसकी इस दौलत का कनेक्शन आखिर क्या है?
सीबीआई और ईडी अगर इन सभी पहुलओं पर जांच करे तो देश का एक बहुत बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी
यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर
यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार