/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/fd-2025-10-17-14-26-48.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव मिलक नवाब में शुक्रवार सुबह खेत पर जा रहे बुजुर्ग अब्दुल हक पर रास्ते में अचानक एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। सांड ने काफी देर तक उन पर हमला किया, जिससे अब्दुल हक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह सांड से उन्हें बचाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों
घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायल अब्दुल हक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में इस घटना के बाद आवारा पशुओं का आतंक फिर चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह घटना मुरादाबाद में आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक को उजागर करती है, ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े। इस घटना ने एक बार फिर से आवारा पशुओं के प्रबंधन की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
यह भी पढ़ें: रामपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; टीचर की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडल के 7 अधिकारियों के वेतन पर रोक, 9 को स्पष्टीकरण नोटिस
यह भी पढ़ें: स्वदेशी मेला 2025: मुरादाबाद में आठवें दिन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न