Advertisment

Moradabad: आवारा कुत्तों का हमला,2 बच्चों सहित 5 लोगों को बनाया निशाना

Moradabad: मुरादाबाद के देहात क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन आवारा कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। कुत्तों द्वारा निशाना बनाए जा रहे ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के देहात क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन आवारा कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। कुत्तों द्वारा निशाना बनाए जा रहे ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। इनमें कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो अपने घर के पास खेल रहे होते हैं। ताजा मामला छजलैट थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां स्कूल जा रहे 10 वर्षीय छात्र को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच डाला। छात्र को बचाने आए लोगों पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में 2 बच्चों सहित 5 लोग घायल बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसकी जांघ को कुत्तों ने नोच डाला।

कुत्तो ने मचाया आतंक, 2 बच्चों सहित 5 लोग घायल

घायलों ने छजलैट ग्राम पंचायत से प्रधान शमीम अहमद का भतीजा भी है। शमीम अहमद ने बताया कि आज सुबह उनका भतीजा स्कूल जा रहा था तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उसे बचाने आए 4 से 5 लोगों को भी कुत्तों ने हमलाकर घायल किया है। घायलों को एंटीरेवीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं। साथ ही भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल बच्चे के पिता अखलाख ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा अरहान जो कि पास ही के डायमंड पब्लिक स्कूल में कक्षा दो में पड़ता है। अरहान रोज़ की तरहां सुबह 7 बजे स्कूल के लिए निकला था तभी घर के पास आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। जिसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।जहां से उसे ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

Advertisment
Advertisment